उल्हासनगर : बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने कसी कमर, की जा रही है कार्रवाई

 04 Feb 2022  384

संवाददाता/ in24 न्यूज़

ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले उल्हासनगर शहर में आगामी महानगरपालिका चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए ठाणे पुलिस ने स्थानीय गुंडों के खिलाफ कमर कस ली है। परिमंडल चार के अंतर्गत आने वाले सभी पुलिस स्टेशनों में दर्ज मामलों की जांच पुलिस उपयुक्त प्रशांत मोहिते के नेतृत्व में किया जा रहा है. इसी कड़ी में विट्ठलवाड़ी और मध्यवर्ती पुलिस ने दो बदमाशों के खिलाफ एमपीडीए एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई की है.

आपको बता दें कि विट्ठलवाड़ी पुलिस के लिए सिर दर्द बन चुके नवीन कन्हैया लाल केशवानी को पुलिस ने एमपीडीए के तहत कार्रवाई की है, जिसके बाद उसे नाशिक जेल भेज दिया है. वही दूसरी कार्रवाई उल्हासनगर के मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन के अंतर्गत की गई है. उल्हासनगर शहर में आतंक का पर्याय बन चुके मोंटी बहादुर करोतिया के खिलाफ भी पुलिस ने एमपीडीए के तहत कार्रवाई कर उसे पूना की येरवडा जेल भेज दिया है। इन बदमाशों में नवीन के खिलाफ 9 आपराधिक मामले, तो वहीं मोंटी के खिलाफ 7 आपराधिक मामले दर्ज है. जिनमें हत्या का प्रयास, लूटपाट, मारपीट , हफ्ता वसूली जैसे मामले शामिल हैं. वहीं इस कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए जोन चार के पुलिस उपायुक्त प्रशांत मोहिते ने बताया कि जोन चार के अंतर्गत साल 2021 से अब तक 56 लोगो को तड़ीपार किया गया वहीं 6 लोगों के खिलाफ एमपीडीए के तहत कार्रवाई की गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि जोन चार के अंतर्गत आने वाले 8 पुलिस स्टेशनों में बदमाशों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों में पुलिस उनका रिकॉर्ड खंगाल रही है और आने वाले समय में भी इस तरह की सख्त कार्रवाई पुलिस द्वारा जारी रहेगी।