डिजिटलाइजेशन में कब दूर होगी ऑनलाइन फ्रॉड, फिर पकड़ा गया शातिर ठग

 04 Feb 2022  361

संवाददाता/ in24 न्यूज़

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) कई बार डिजिटल इंडिया (digital india) की बात कर चुके हैं. यही नहीं, बीजेपी (bjp) के कई बड़े नेता तो कैशलेश इकोनॉमी (cashless economy) की भी वकालत कर चुके हैं. लेकिन आज के इस आधुनिक भारत में डिजिटलाइजेशन की प्रकिया में सुरक्षा को लेकर किस कदर कोताही बरती जा रही है, इसका सबूत है आये दिन होने वाले ऑनलाइन फ्रॉड। जिस तरह से बस एक क्लिक में झट से आपके काम हो जाते हैं, उसी तरफ से एक क्लिक में आपके खाते से पैसे भी साफ हो जाते हैं. इसी तरह डिजिटल ट्रांजेक्शन में हेरफेर कर एक शख्स अब तक देश के करीब दर्जन भर से अधिक शहरों के ज्वेलर्स और होटल व्यवसायियों को लाखों का चूना लगा चुका है.

यदि आप भी डिजिटल ट्रांजेक्शन से पैसे का व्यवहार करते हैं, तो आपके साथ कभी भी इस तरह की धोखाधड़ी हो सकती है. पुलिस की गिरफ्त में आये इस नकाबपोश का नाम सुब्रमण्यम रामकृष्ण अय्यर बताया जा रहा है जो पुलिस के अनुसार एक शातिर ठग. इसने एमबीए और आईटी तक की पढ़ाई की है, लेकिन अपने अंदर के टैलेंट का इसने गलत ढंग से इस्तेमाल किया जिसकी वजह से आज ये पुलिस की गिरफ्त में है. दरअसल सुब्रमण्यम रामकृष्ण अय्यर पर आरोप है कि ये जब भी ज्वेलरी आइटम खरीदता या होटल में कमरे बुक करता उस दौरान पैसे का भुगतान करते समय ये डिजिटल पेमेंट मोड से छेड़छाड़ करता था, अब तक ये शातिर नटवरलाल देश के कई शहरों में जाकर वहाँ के जौहरियों से गहने खरीद चुका है और डिजिटल पेमेंट के नाम पर ठगी कर चुका है. इसके साथ साथ अलग अलग राज्यों में कई बार होटल बुक करके इसने भुगतान के नाम पर डिजिटल छेड़छाड़ कर की वारदात को नायाब तरीके से अंजाम दिया और जब पैसे देने की बारी आती तो यह पेमेंट मैसेज में कुछ इस तरह से छेड़छाड़ करता था कि पेमेंट पाने वाले को पेमेंट सक्सेसफुल दिखाई देता था. पुलिस के मुताबिक सुब्रमण्यम अय्यर इस तरह से कई होटलों और ज्वेलर्स मालिकों को अब तक 20 लाख से अधिक की चपत लगा चुका है. इस नटवरलाल की करतूत तब सामने आयी जब महाराष्ट्र के ठाणे जिले में स्थित वर्तक नगर इलाके की एक ज्वेलरी शॉप के घुसकर ठगी करने की कोशिश की लेकिन ज्वेलर्स मालिक ने समय रहते इसकी सूचना पुलिस को दे दी, जिसके बाद यह जेल की सलाखों के पीछे पहुँच गया.