संवाददाता/ in24 न्यूज़
मुंबई (mumbai) से सटे पालघर (palghar) के वसई (vasai) में एक ठग द्वारा एक नेता को ही ठगे (fraud) जाने का मामला सामने आया है। इस नेता का नाम नरेंद्र पाटील है जो बहुजन विकास आघाड़ी (bahujan vikas aghadi) के नेता हैं. नरेंद्र पाटिल वसई पंचायत समिती के पूर्व उप सभापती रह चुके हैं. बताया जाता है कि पिछले साल एक तथाकथित बाबा बने ठग ने नरेंद्र पाटिल से सम्पर्क किया और उन्हें विधायक बनाने का लालच दिया। बाबा ने पाटिल से कहा कि अगर वह अभिमंत्रित एकमुखी रुद्राक्ष पहनते हैं तो वे विधायक बना जाएंगे और उन्हें ढेर सारा पैसा मिलेगा। जिसके बाद नरेंद्र पाटिल बाद बाबा के बहकावे में आ गए, यही नहीं उन्होंने अभिमंत्रित एकमुखी रुद्राक्ष खरीदने के लिए बाबा को 15 लाख रूपये भी दे दिए.
कुछ दिन बीत जाने के बाद भी जब बाबा ने पाटिल को रुद्राक्ष नहीं दिया तो पाटिल ने खुद बाबा से सम्पर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका फोन बंद आ रहा था. लगातार कोशिश करने के बाद भी जब बाबा से पाटिल का सम्पर्क नहीं हो पाया तो पाटिल को ठगे जाने का एहसास हुआ. जिसके बाद नरेंद्र पाटिल ने वसई पुलिस ठाणे ने बाबा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने अपनी जांच में बाबा के दो शिष्य चकाचक भोसले उर्फ अजित पवार और जोग नाथ को गिरफ्तार किया, जबकि कथित बाबा अभी भी फरार है. जिनकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है.