कांदिवली रेलवे स्टेशन में पुलिस जवानों ने दौड़ कर पकड़ा मोबाइल स्नेचर को

 05 Feb 2022  352
संवाददाता/ in24 न्यूज़
 
 
मुंबई के कांदिवली रेलवे स्टेशन में उस समय हड़कंप मच गया जब एक मोबाइल स्नेचर एक यात्री का मोबाइल छीनकर भागने लगा. लेकिन वहां मौजूद दो पुलिसकर्मियों ने बहादुरी दिखाई और दौड़ कर उक्त मोबाइल स्नेचर को पकड़ लिया। ये दोनों जवान कांदिवली पुलिस स्टेशन में तैनात हैं. जो काम पर से छूटने के बाद अपने घर जा रहे थे. 
 
 
यात्री द्वारा शोर मचाने पर हरकत में आये इन दोनों पुलिस के जवानों ने मोबाइल स्नेचर को फ़िल्मी स्टाइल में दौड़ कर पकड़ा और उसे रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया है। इन दोनों बहादुर पुलिस वालों के नाम राजेश गावकर और योगेश  हिरेमठ है। जबकि पकड़े गए आरोपी का नाम ताहिर मुस्तफा सैय्यद है, जिसकी उम्र 25 साल के आसपास बताई जा रही है.
 
 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस आरोपी के खिलाफ और भी कई मामले दर्ज हैं। मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन में रोजाना करीब 80 लाख से ज्यादा लोग यात्रा करते हैं। मोबाइल झपटमारों के लिए ये खास स्थान है। रेलवे पुलिस के अनुसार एक दिन में औसतन 70 से लेकर 80 मोबाइल झपटमारी की घटनाएं होना आम बात है। ऐसे में बमुश्किल छीने गए 80 फोन में से महज 8 के ही वापस मिलने की संभावना है। इसका कारण है कि अकसर मोबाइल चोर फोन के आईएमईआई को बदल देते हैं। ऐसे में पुलिस को मामले की तफ्तीश करने से लेकर मोबाइल ढूंढने में काफी परेशानी होती है।