बिना अनुमति बैलगाड़ी दौड़ का किया आयोजन, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
07 Feb 2022
603
संवाददाता/ in24 न्यूज़
महाराष्ट्र (maharashtra) के रायगढ़ (raigad) जिले में बिना अनुमति के बैलगाड़ी दौड़ का आयोजन करने वाले आयोजनकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. रायगढ़ जिला अधिकारी महेंद्र कल्याणकार के नेतृत्व में कोरोना महामारी के मद्देनजर जारी किए गए दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने और बिना अनुमति के बैलगाड़ी दौड़ का आयोजन करने के आरोप में आयोजकों पर मुक़दमा दर्ज किया गया है। रायगढ़ जिले के मुरुड तालुका के अंतर्गत आने वाले नांदगाव के समुद्री तट पर बैलगाड़ी दौड़ को आयोजित करने वाले बीजेपी नेता शैलेश काते समेत दस अन्य बैलगाड़ी धारकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. महाराष्ट्र के कुछ जिलों में अभी भी कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने का खतरा बना हुआ है. ऐसे में रायगढ़ जिले में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जिला अधिकारी द्वारा बैलगाड़ी दौड़ को आयोजित करने की अनुमति नहीं दी थी। इसके बावजूद आयोजकों ने जिलाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करते हुए बिना किसी अनुमति के ही इस दौड़ का आयोजन किया। वहीं इस बैलगाड़ी दौड़ की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी और मुरुड पुलिस ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत आने वाली विभिन्न धाराओं के तहत आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल आगे की जांच जारी है