जेट एयरवेज़ के टॉयलेट में हाइजैक की चिट्ठी 

 30 Oct 2017  1365

ब्यूरो रिपोर्ट/in24  न्यूज़   

मुंबई से दिल्ली जा रहे जेट एयरवेज़ के एक विमान को सोमवार सुबह हाइजैक करने की धमकी दी गई, जिसके बाद फ्लाइट के रूट को बदलवाकर अहमदबाद कर दिया गया। आपको बता दें कि फ्लाइट के बाथरूम में धमकी भरी चिट्ठी भी मिली है। 

चिट्ठी में यह लिखा है कि फ्लाइट को दिल्ली ना ले जाकर सीधे पीओके में उतारा जाए और एयरक्राफ्ट को हाइजैकरों ने घेर रखा है। फिलहाल जिस पैसेंजर ने धमकी भरी चिट्ठी फ्लाइट में रखी थी, उसकी पहचान हो गई है और उसे नो फ्लाई लिस्ट में डाला जा सकता है। 

plane hijack crime news in hindi

आपको बता दें कि विमान संख्या 9W339 ने मुंबई से देर रात दो बजकर 55 मिनट पर उड़ान भरी थी और कुछ ही देर बाद उसे आपात स्थिति में तड़के तीन बजकर 45 मिनट पर अहमदाबाद हवाईअड्डे पर उतार दिया गया था। 

विमान के एक यात्री के अनुसार ‘‘सुरक्षा संबधी कारणों’’ के चलते मार्ग बदला गया था और सभी यात्रियों को विमान से उतरने के लिए कहा गया और उनकी जांच की गई। 

Hijacking News in Hindi

 अहमदाबाद हवाईअड्डे पर तैनात एक सुरक्षाकर्मी ने बताया है कि धमकी भरा एक फोन आने के बाद विमान का मार्ग बदला गया,लेकिन विमान में सवार यात्रियों की सही संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है। Read Crime News in Hindi.