पत्नी और बेटी को जिंदा रखने के बदले उन्हें मारना अधिक सही लगा, बुजुर्ग शख्स ने आखिर ऐसा क्यों कहा?

 08 Feb 2022  372

संवाददाता/ in24 न्यूज़

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (mumbai) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मुंबई के अंधेरी (andheri) इलाके में रहने वाले एक 89 साल के बुजुर्ग ने अपनी ही पत्नी और बेटी की कथित तौर पर हत्या (Murder in Mumbai) कर दी। उनकी बेटी मानसिक रूप से अस्वस्थ थी जबकि पत्नी भी बीमार रहा करती थी. दोनों के देखभाल की जिम्मेदारी बुजुर्ग शख्स पर ही थी. इस हत्या की जानकारी खुद बुजुर्ग शख्स ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर मेघवाड़ी पुलिस पहुंची और बुजुर्ग शख्स को गिरफ्तार कर लिया। इस बारे में मेघवाड़ी पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी ने बताया कि, ' बुजुर्ग शख्स का नाम पुरुषोत्तम सिंह गंधोक है जो अपनी 81 वर्षीय पत्नी कमलजीत सिंह और 55 वर्षीय पुत्री के साथ अंधेरी पूर्व स्थित शेर-ए-पंजाब कॉलोनी में रहता था.
पुलिस के अनुसार, हत्या करने के बाद आरोपी बुजुर्ग ने फ्लैट को अंदर से बंद करके पूरी रात लाश के साथ बिताई और सोमवार की सुबह अपनी बड़ी बेटी को फोन करके इस घटना के बारे में जानकारी दी। घटना के बारे में जैसे ही बेटी को सूचना मिली वह तत्काल घर पहुंच गयी. बेटी के घर पहुंचने पर गंधोक ने कमरा खोलने से इनकार कर दिया और बेटी से पहले पुलिस को फोन करने के लिए कहा। लेकिन बेटी के द्वारा किसी तरह अनुनय विनय करने के बाद गंधोक ने दरवाजा खोल दिया। बेटी जब कमरे में दाखिल हुई तो अंदर का नजारा देख कर सन्न रह गयी. घर के अंदर उसकी मां और उनकी अविवाहित और मानसिक रूप से अस्वस्थ बहन की खून से लथपथ लाश पड़ी थी।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि, पत्नी और बेटी पिछले कई सैलून से विभिन्न तरह की बीमारियों से जूझ रहे थे और पत्नी और बेटी के कष्ट को देखते हुए बुजुर्ग शख्स भी काफी दुःखी हो जाता था, इन दोनों के कष्ट को देखते हुए बुजुर्ग ने दोनों की हत्या कर दी, क्योंकि बुजुर्ग को उन्हें जिंदा रखने से बेहतर उन्हें मारना अधिक सही लगा. पुलिस ने बताया कि आरोपी बुजुर्ग को हत्या के मामले में गिरफ्तार करके आगे की जांच की जा रही है।