मुंबई : मुलुंड लूट मामले में 8 गिरफ्तार, अलग अलग राज्यों के हैं सभी आरोपी

 08 Feb 2022  517
संवाददाता/ in24 न्यूज़
मुंबई (mumbai) के मुलुंड (mulund loot) इलाके में दो फरवरी को हुई लूट की बड़ी वारदात की गुत्थी आखिकार मुंबई पुलिस ने सुलझाते हुई बड़ी कामयाबी हासिल की है. महज सात दिन के भीतर पुलिस ने लूट की वारदात में शामिल कुल आठ आरोपियों को देश के अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार कर लूट की रकम का बड़ा हिस्स्सा बरामद कर लिया है.
 
 
आपको बता दें कि कथित सभी आरोपियों ने 2 फरवरी को दिनदहाड़े मुलुंड के एक आंगड़िया कार्यालय में बंदूक की नोक पर कुल 70 लाख रूपये से ज्यादा की रकम लूट ली थी और हवा में पिस्टल लहराते मौके से फरार हो गए थे. बन्दूक की नोंक पर लूट की इस बड़ी वारदात से पूरे मुंबई शहर में तथा कथित आरोपियों के बारे में दहशत फ़ैल गयी थी. इस गुत्थी को सुलझाने में मुंबई पुलिस कई टीमों ने दिन और रात एक कर दिया था.
 
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए मुंबई पुलिस के जॉइंट सीपी विश्वास नांगरे पाटिल ने बताया कि सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से नगद पैसे और लूट में इस्तेमाल की गई गाड़ी और हथियार भी बरामद कर लिया है. उन्होंने आगे कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी में सीसीटीवी फुटेज और गवाहों की भूमिका काफी अहम रही. इन्ही के आधार पर पुलिस लूट में शामिल वाहन तक पहुंची, जिसका नंबर प्लेट फर्जी निकला। और जल्द ही पुलिस उस आरोपी तक पहुँच गयी, जिसने गाड़ी का नंबर प्लेट बदला था. उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को महाराष्ट्र से, दो को उज्जैन से एक को गुजरात जबकि एक को यूपी के वाराणसी से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम नीलेश सुर्वे, नीलेश चव्हाण, मनोज कालन, वसिउल्लाह चौधरी, दिलीप सिंह, गगन सिंह, बिपिन सिंह उर्फ मोनू और सनी राजभर है. इनमें से मुख्य आरोपी का नाम विपिन सिंह उर्फ मोनू है जो कि काफी शातिर अपराधी है और जिसके खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं. इस पर यूपी में बीजेपी के एक नेता की हत्या को अंजाम देने का भी आरोप है.
 
 
पुलिस ने इनके पास से चार पिस्टल, 2 कट्टा सहित लूटे गए 70 लाख में से 38 लाख रूपये बरामद किये। इन सभी लूट से पहले रेकी भी की थी, जिसके बाद लूट को अंजाम दिया गया.