मुंबई : मलाड इलाके से फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार

 09 Feb 2022  391
संवाददाता/ in24 न्यूज़
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (mumbai) में फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट (fake medical certificate) के आधार पर क्लीनिक चलाने वाले एक डॉक्टर को मुंबई पुलिस (mumbai police) की क्राइम यूनिट 12 की टीम ने गिरफ्तार किया है. कथित डॉक्टर का नाम सत्यप्रकाश रामपुरण मिश्रा बताया जा रहा है, जो मालाड पूर्व के कुरार विलेज इलाके में आर.आर पांडे नाम का क्लीनिक चलाता था. मुंबई पुलिस की क्राइम यूनिट - 12 की टीम ने सत्यप्रकाश मिश्रा को गिरफ्तार कर कुरार विलेज पुलिस को सौंप दिया है, जिसके बाद कुरार पुलिस ने आरोपी फर्जी डॉक्टर के खिलाफ महाराष्ट्र मेडिकल प्रैक्टिशनर एक्ट 1961 और चीटिंग के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. वही कुरार पुलिस ने कथित फर्जी डॉक्टर की क्लीनिक को भी सील कर दिया है.
 
कुरार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक म्हाडा लोखंडवाला में रहने वाला 45 वर्षीय सत्य प्रकाश मिश्रा कुरार विलेज के गांधीनगर इलाके में अपने ससुर आरआर पांडे की क्लीनिक में बतौर कंपाउंडर का काम करता था, लेकिन उसके ससुर की 3 साल पहले मौत हो गई, जिसके बाद सत्य प्रकाश मिश्रा खुद डॉक्टर बनकर उक्त क्लीनिक चलाने लगा. लेकिन आसपास के लोगों द्वारा शिकायत मिलने के बाद बीएमसी और पुलिस हरकत में आई और सहायक वैद्यकीय आरोग्य अधिकारी ऋषिकेश मधुकर जाधव के मार्गदर्शन में मुंबई पुलिस की क्राइम यूनिट 12 की टीम ने आरोपी सत्य प्रकाश मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान पुलिस को यह भी पता चला कि सत्य प्रकाश मिश्रा के पास महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल समेत किसी भी तरह की कोई मेडिकल डिग्री नहीं थी, और वह गैरकानूनी तरीके से अलग-अलग बीमारियों का अपने क्लीनिक में इलाज कर रहा था. फिलहाल कुरार पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है