उल्हास नगर : व्यापारी के साथ मारपीट और लूट, 2 गिरफ्तार

 09 Feb 2022  403
संवाददाता/ in24 न्यूज़
मुंबई (mumbai) से सटे ठाणे (thane) जिले के अंतर्गत आने वाले उल्हासनगर (ullhash nagar) इलाके में इन दिनों तथाकथित अपराधियों के हौसले बुलंद है और लगातार यहां आपराधिक वारदातों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. इसी कड़ी में जींस पैंट की खरीदी करने आए एक व्यापारी के साथ न सिर्फ मारपीट की गई, बल्कि उसके साथ लूटपाट की वारदात को भी अंजाम दिया गया. गौर करने वाली बात यह है कि व्यापारी के साथ लूटपाट और मारपीट करने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि एक ऑटो चालक है, जिसके साथ उसके दो अन्य साथी भी मौजूद थे. इस घटना की शिकायत मिलते ही उल्हासनगर की हिल लाइन पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक समेत उसके दोनों साथियों के खिलाफ अपराधिक मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. हिल लाइन पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है, जबकि इस मामले में एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है.
 
हिल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कलवा के न्यू शिवाजी नगर परिसर में रहने वाले अब्दुल असीम मुबारक अली, जो पेशे से एक व्यापारी है. 6 फरवरी की दोपहर में उल्हासनगर के कैंप क्रमांक 5 के अंतर्गत आने वाले दूध नाका परिसर में वह जींस पैंट खरीदने पहुंचे थे. जींस खरीदने के बाद करीब 1:15 बजे के आसपास उन्होंने उल्हासनगर से कलवा जाने के लिए एक ऑटो रिक्शा ली, लेकिन ऑटो रिक्शा में दो सवारी पहले से ही मौजूद थी, जिसके बारे में ऑटो चालक ने अब्दुल खान को बताया कि दोनों सवारी डोंबिवली इलाके में उतर जाएगी, जिसे सुनने के बाद अब्दुल ऑटो में बैठ गए लेकिन जैसे ही वासर गांव की तरफ ऑटो रिक्शा पहुंचा, तो ऑटो ड्राइवर ने अचानक अपनी दिशा बदल दी, जिस परअब्दुल ने उसे टोका भी लेकिन अब्दुल के साथ उन्होंने न सिर्फ गाली गलौज की, बल्कि धमकाते हुए अब्दुल के पास रखी नकदी और मोबाइल फोन के साथ-साथ 26 हजार रुपये के जींस पैंट लूट लिए. यही नहीं अब्दुल ने जब उनका विरोध किया तो कथित बदमाशों ने अब्दुल पर धारदार चाकू से हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। जिसके बाद हिल लाइन पुलिस ने अब्दुल की शिकायत के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी ऑटो चालक समेत एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि उनका दूसरा साथी फरार है, जिसकी शिद्दत से तलाश हिल लाइन पुलिस कर रही है.