उन्नाव में दलित किशोरी की लाश मिलने से मचा बवाल, सपा नेता का बेटा गिरफ्तार
11 Feb 2022
341
संवाददाता/ in24 न्यूज़
यूपी चुनाव (up election) के बीच एक बार फिर उन्नाव (unnao) जिला सुर्ख़ियों में आ गया है. उन्नाव में एक दलित लड़की पिछले कुछ दिनों से लापता थी, परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई अता पता नहीं चल रहा था. अब उक्त लड़की की लाश मिली है. जिसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है. किशोरी लड़की का शव सपा नेता फतेह बहादुर के दिव्यानंद आश्रम के पास प्लाट में मिला था। इस मामले में फतेह बहादुर सिंह के पुत्र राजौल सिंह पर आरोप लगा है. फतेह बहादुर सिंह सपा सरकार में राज्य मंत्री रह चुके हैं. मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गयी है, जिसमें लड़की का गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई है। अब परिजन न्याय की बात करते हुए अंतिम संस्कार नहीं करने पर अड़े हए हैं। इस मामले में यूपी पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। मामला बढ़ता देख एक इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। जबकि मामले की गंभीरता को देखते हुए राजौल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.
रिपोर्ट के अनुसार, रिपोर्ट के अनुसार किशोरी 8 दिसंबर से ही लापता थी, जिसे लेकर महिला लगातार पुलिस थानों के चक्कर लगा रही थी. पीड़ित लड़की की की मां ने जांच अधिकारी के साथ इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मां ने कहा कि, पुलिस ने एसपी साहब से डेढ़ महीने तक हमसे मिलने नहीं दिया गया। कहने लगे तुम्हारी लड़की बालिग है, किसी के साथ भाग गई है, आ जाएगी तो बयान करेगी। मां का आरोप है कि, सीओ साहब कहते रहे कि जैसे ही पता चलेगा हम बताएंगे। कहने लगे तीन टीमें तुम्हारी लड़की को खोजने के लिए लगाई है। जबकि एक भी टीम नहीं लगाई गई थी। बराबर झूठ बोलते रहे।
पीड़ित लड़की की मां ने आगे कहा कि मंत्री फतेह बहादुर सिंह के पुत्र राजौल सिंह ने उनकी बेटी को उठाया था और इंस्पेक्टर कहते रहे कि बिटिया तुम्हारे लिए कमाई का जरिया है। कहा कि उनसे तुम 4 लाख रुपए मांग रही हो। लड़की तुम्हारे पास है। अगर मेरी बिटिया मेरे पास होती तो वह इधर-उधर क्यों भटकती। अगर पुलिस दिव्यानंद आश्रम के पास में स्थित कोठी की छानबीन कर लेती तो आज उनकी बेटी उनके साथ होती है।
बता दें कि यह मामला उस समय चर्चा में आया, जब पीड़िता की मां ने अभी कुछ दिन पहले अखिलेश यादव की कार के आगे आत्महत्या का प्रयास किया था। मां ने बताया कि पुलिस की निष्क्रियता को देखते हुए गायब किशोरी की मां ने लखनऊ में विगत 24 जनवरी को अखिलेश यादव की कार के सामने आत्महत्या का प्रयास किया। अब इस मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए और दोषियों के खिलाफ तुरन्त सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।