लोकल ट्रेन में चाकू की नोक पर लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार, 3 फरार

 11 Feb 2022  407
संवाददाता/ in24 न्यूज़
मध्य रेलवे (central railway) की लोकल ट्रेनों में लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कल्याण रेलवे पुलिस (kalyan GRP) में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि मौके से उसके 3 साथी फरार होने में कामयाब रहे. गिरफ्तार आरोपी का नाम संजू उर्फ सोनू मस्तान राउत बताया जा रहा है. खबर के मुताबिक लोकल ट्रेन में सफर कर रहे एक युवक और उसकी बहन के साथ चाकू की नोक पर लूटपाट की गई, लेकिन ट्रेन से उतर कर भाग रहे संजू उर्फ़ सोनू मस्तान को रेलवे प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों ने पकड़ लिया और उसे रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि कथित चोर के 3 साथी, जो उसी ट्रेन में मौजूद थे, वह फरार होने में कामयाब रहे.
यह घटना रात तकरीबन 9:30 बजे के आसपास की है, जब पीड़ित भाई और बहन अंबिवली रेलवे स्टेशन से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की ओर जा रही ट्रेन में सवार हुए, रेलवे पुलिस के मुताबिक लोकल ट्रेन में भारी भीड़ थी और उसी भीड़ का फायदा उठाया कथित चोर और उसके साथियों ने, अंबिवली से लोकल ट्रेन खुलते ही कथित चोर और उसके साथी लोकल ट्रेन में सवार पीड़ित भाई बहन के पास पहुंचे और कथित युवकों में से एक युवक ने चाकू की नोक पर पीड़ित भाई बहन से उनके पर्स और मोबाइल फोन छीन लिया। उसी दौरान शहाड रेलवे स्टेशन आया, जहां चारों युवक ट्रेन से उतरकर भागने लगे, लेकिन इसी बीच पीड़ित भाई-बहन जोर-जोर से चिल्लाने लगे, जिनकी आवाज सुनकर रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने सतर्कता दिखाते हुए भागते कथित चोर को धर दबोचा, लेकिन उसी दौरान कथित चोर के बाकी के साथी भागने में सफल रहे. कल्याण रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की पहचान संजीव उर्फ सोनू मस्तान के रूप में की है. पुलिस अब गिरफ्तार आरोपी के बाकी के साथियों की तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी अपराधिक पृष्ठभूमि वाले बताए जा रहे हैं.