Mumbai : 40 लाख रुपए की लूट को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार

 11 Feb 2022  367

संवाददाता/ in24 न्यूज़ 

मुंबई (mumbai) की मलाड पुलिस (malad police) ने दिनदहाड़े घर में घुसकर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिन्होंने कथित गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. यह पूरा का पूरा मामला मलाड पश्चिम इलाके का है, जहां रहने वाले सीनियर सिटीजन अपने जन्मदिन की पार्टी मनाने घर से बाहर गए हुए थे कि अचानक तथाकथित बदमाशों ने उनके घर में घुसकर टीवी, लैपटॉप, चार्जर और कीमती सामान समेत 40 लाख रुपए की लूट (loot) को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. कथित सीनियर सिटीजन जब अपने घर वापस आए तो उन्होंने पाया कि उनके घर का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा है, जिसके बाद उन्होंने मलाड पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जांच के दौरान पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक इस कुख्यात गिरोह के सभी सदस्यों पर मुंबई के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों पर 25 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. उनके पास से करीब 16 लाख रुपए कीमती लैपटॉप और टीवी समेत नकदी बरामद की गई है. मुंबई पुलिस के जोन 11 डीसीपी विशाल ठाकुर के मुताबिक आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने भेष बदलकर उनका पीछा किया।

जांच के दौरान पुलिस स्टेशन की महिला पुलिस अधिकारी ने अहम भूमिका निभाई। डीसीपी विशाल ठाकुर की यदि माने तो, ये सभी आरोपी इतने ज्यादा शातिर है कि उन्होंने इससे पहले भी मुंबई शहर में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया है. डीसीपी विशाल ठाकुर का यह भी कहना है कि इस गिरोह के सदस्य दिन में एक साथ टैक्सी चलाते हैं और जिस इलाके में उन्हें चोरी करनी होती है उस इलाके की बकायदा यह रेकी करते हैं. पीड़ित बुजुर्ग जब अपने जन्मदिन की पार्टी मनाने अपने घर से बाहर गए थे तो उस वक्त इस गिरोह के सदस्यों ने मिलकर उनके घर में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया फिलहाल सभी आरोपी गिरफ्तार है, जिनकी बड़ी बारीकी से पूछताछ मलाड पुलिस कर रही है