BJP नगरसेवक ने कराया BJP कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला

 14 Feb 2022  451
संवाददाता/ in24 न्यूज़
बीजेपी के एक नगरसेवक पर अपने ही कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है. इस मामले में नगरसेवक फरार हैं जबकि एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. मामला मुंबई से सटे ठाणे के उल्हासनगर शहर के कैम्प क्रमांक 5 का है.
बताया जा रहा है कि नगरसेवक विजू पाटिल के कहने पर ही 5 से 6 समर्थकों ने भाजपा कार्यकर्ता नानिक उर्फ बाबू वाधवा की जम कर पिटाई कर दी. पिटाई की वजह से नानिक को अस्पताल में दाखिल कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. मारपीट के विरोध में कई बीजेपी कार्यकर्ता हिल लाइन पुलिस स्टेशन गए और उन्होंने आरोपी नगरसेवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. इस मामले में नगरसेवक विजू पाटिल सहित उनका ड्राइवर अभी भी फरार बताया जा रहा हैं.
यह पूरा मामला रेहड़ी के धंदे को लेकर है, जिसमे एक बीजेपी कार्यकर्ता ने बताया कि, विजू पाटिल लोगों को सड़क के किनारे ठेले पर धंदा लगाने के लिए रुपए लेता था. वहीं दूसरी तरफ तथाकथित ठेले वालों की वजह से आने जाने वालों राहगीरों और स्थानीय लोगों को परेशानी होती है. जबकि नानिक उर्फ़ बाबू बाधवा कथित ठेले वालों का विरोध करता था.
तो वहीँ इस मामले में पुलिस का कहना है कि नानिक के गारमेंट की दूकान के सामने एक ठेले वाला बड़ापाव का धंदा लगाता था, जिसका विरोध नानिक ने कई बार किया था. साथ ही इसकी शिकायत स्थानीय मनपा से भी की थी. इसी बात को लेकर नानिक और ठेले वाले के बीच फिर से विवाद हो गया, जिसकी शिकायत ठेले वाले ने नगरसेवक विजु पाटिल से की. जिसके बाद विजु पाटिल अपने समर्थकों के साथ पहुँच कर नानिक की पिटाई कर दी. घायल अवस्था में नानिक को स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उसकी स्थिति अभी भी गंभीर है. शिकायत मिलने के बाद इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी संदीप राजेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अभी भी आरोपी नगरसेवक विजु पाटिल और उसका ड्राइवर फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है..