Mumbai : धारावी में फायरिंग, एक घायल

 14 Feb 2022  495
संवाददाता/ in24 न्यूज़
मुंबई (mumbai) के धारावी (dharavi) इलाके को एशिया का सबसे बड़ा झुग्गी बहुल इलाका माना जाता है. जहां इन दिनों अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा है. धारावी में गोलियों की ऐसी तडतड़ाहट हुई कि पूरा इलाका दहल उठा. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने एक शख्स पर दिनदहाड़े उस समय फायरिंग (firing in dharavi) कर दी, जब वह शौच के लिए धारावी के करीब स्थित खाड़ी की तरफ जा रहा था. इस हमले में उक्त शख्स बुरी तरह से घायल हो गया है, जिसका नाम आमिर अनीस खान बताया जा रहा है. पेशे से ऑटो ड्राइवर आमिर को सायन के लोकमान्य तिलक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है.
हालांकि आमिर पर यह गोली किन लोगों ने और किन वजहों से चलाई, अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन गोलीबारी की इस घटना के पीछे स्थानीय लोग गैंगवार (gangwar) का शक जता रहे हैं... इस बारे में धारावी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि धारावी के पीला बंगले के पास फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया. यह फायरिंग आमिर नाम के व्यक्ति पर की गई है.
वहीं सूत्रों की यदि मानें तो आमिर ने शादी नहीं की, लेकिन इन दिनों वह 2 बच्चों की मां के साथ रहता था. फिलहाल धारावी पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच भी सरगर्मी से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. साथ ही इस गोलीकांड के पीछे किसी गैंगवार का अंदेशा भी पुलिस जता रही है. इस घटना से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. स्थानीय महिला ने बताया कि यहां झगड़े तो होते रहते हैं लेकिन यह पहली बार है कि जब गोली चलने की घटना हुई है.