ED ने दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के घर पर मारा छापा
15 Feb 2022
331
संवाददाता/ in24 न्यूज़
मंगलवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी (ED) ने मुंबई में अंडरवर्ल्ड (underworld) से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापा मारा। यह छापेमारी की कार्रवाई दाऊद इब्राहिम (dawood ibrahim) की बहन हसीना पारकर के घर (Haseena Parkar) के घर, उनसे संबंधित संपत्तियों और लोगों पर मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के आरोप के तहत यह छापेमारी की गई है। इसके अलावा ईडी ने मुंबई की 10 अन्य जगहों पर छापेमारी की। आपको बता दें कि ईडी बीते कुछ समय से अंडरवर्ल्ड माफियाओं के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों की छानबीन कर रही थी। इसी दौरान कुछ राजनीतिक हस्तियों के भी अंडरवर्ल्ड सरगनाओं से जुड़े होने के तार मिले थे। अब इन्हीं मामलों की जांच में ईडी जुटी है।
शुरुआत जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि ईडी की इस कार्रवाई में कुछ अंडरवर्ल्ड भगोड़े के साथ राजनेता भी जांच के दायरे में हैं। यह ऑपरेशन नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर की गई है।
समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि हाल ही में दर्ज हुए मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में यह तलाशी की जा रही हैं। साथ ही अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र का एक नेता भी ED के रडार पर है। एजेंसी के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि मुंबई में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों से संबंधित कई ठिकानों पर ईडी तलाशी कर रही है। कुछ अंडरवर्ल्ड भगोड़े और राजनेता भी जांच के दायरे में हैं।
बताया जा रहा है कि मुंबई और आसपास के इलाकों में कई जगहों पर इ्रडी की छापेमारी कर रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार बीते मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़े हैं जिसमें गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगी शामिल हैं। एक संपत्ति सौदा है जो जांच के दायरे में है जिसमें महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ राजनेता भी कथित रूप से अन्य लोगों के साथ शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक ईडी द्वारा दर्ज एक एफआईआर में बताया गया है कि दाऊद इब्राहिम महाराष्ट्र और आसपास संगठित अपराध ग्रुप चला रहा है। इस संगठित अपराध ग्रुप के जरिए मनी लांड्रिंग जमीनों पर अवैध कब्जे तथा अन्य आपराधिक गतिविधियां की जा रही हैं। मुंबई और आसपास के इलाके के कुल 10 जगहों पर छापेमारी हो रही है। यह छापेमारी अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों के ठिकानों पर की जा रही है।