घर के सामने कचरा फेंकने के विवाद में 2 की हत्या, 2 घायल
04 Mar 2022
370
संवाददाता/ in24 न्यूज़
कभी कभी कोई छोटी सी बात बहुत बड़ी चोट दे जाती है जिसका जख्म ताउम्र नहीं भरता है. मामला है महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में हुए दोहरे हत्याकांड की, जहां कचरा फेंकने को लेकर हुए विवाद में दो चचेरे भाइयों को मौत के घाट उतार दिया गया. दरअसल नांदेड़ जिले के अंतर्गत आने वाले देगांव चाल में एक छोटी सी बात को लेकर मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि करीब सात लोगों ने दो चचेरे भाइयों समेत कुल चार लोगों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसमे चारों पीड़ित बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हे आनन फानन में स्थानीय अस्पताल ले जाय गया जहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गयी. दोनों मृतकों के नाम है प्रफुल्ल राजभोज (35) और संतोष राजभोज (33). नांदेड़ की वजीराबाद पुलिस ने इस मामले में कुल 7 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें से 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है, जबकि बाकी के चार आरोपियों की तलाश जारी है. इस घटना से संबंधित जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक देगांव चाल में रहने वाले दो परिवार मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालते थे. दोनों परिवार के लोग आपस में चचेरे भाई बताए जाते हैं. घटना वाले दिन दोनों परिवार के सदस्य घर के सामने कचरा फेंकने की बात को लेकर आपस में भीड़ गए और देखते ही देखते वे एक दूसरे के आमने सामने आ गए. जिसके बाद दोनों परिवार वालों के बीच जमकर मारपीट हुई. मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि एक परिवार के सदस्यों ने धारदार हथियार से दूसरे परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया, जिसमे दो लोगों की जान चली गयी. हत्याकांड की इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है.