PUBG खेलने को लेकर हुआ विवाद, एक की हत्या

 04 Mar 2022  463
संवाददाता/ in24 न्यूज़ 
 
 
 
मुंबई से सटे ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले वर्तक नगर परिसर में पबजी खेलने को लेकर एक युवक की उसके ही तीन साथियों ने मिलकर बड़ी निर्दयता से हत्या कर दी. इस हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने वाले कथित तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसमे दो आरोपी नाबालिग बताये जा रहे हैं. मृतक युवक का नाम साहिल जाधव बताया जा रहा है जिसकी उम्र 20 साल के आसपास थी. वर्तक नगर थाने के सीनियर इंस्पेक्टर सदाशिव निकम की यदि माने तो मृतक युवक और आरोपी के बीच पिछले दो-तीन साल से विवाद चल रहा था। ये सभी लोग अक्सर पबजी गेम खेलते थे और किसी न किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा भी करते थे. घटना वाले दिन ये सभी चारों लोग मिलकर फिर से पबजी गेम खेल रहे थे कि उसी दौरान उनके बीच एक बार फिर से विवाद शुरू हो गया, जिसमें से 3 लोगों ने मिलकर साहिल जाधव पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में साहिल गंभीर रूप से जख्मी हो गया। साहिल के सीने, पीठ, सिर और घुटनों में गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वर्तक नगर पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर 20 वर्षीय आरोपी प्रणब माली को गिरफ्तार किया जबकि दोनों नाबालिगों को हिरासत में ले लिया। अब पुलिस इन सभी के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.