मांगा था आईफ़ोन 8, मिली साबुन की टिकिया 

 02 Feb 2018  1323

 

 

सौम्य सिंह/in24 न्यूज़

एक ऑनलाइन शॉपिंग करने के जरिये आईफोन 8 मोबाइल  का ऑर्डर करने वाले एक शख्स को फोन की डिलिवरी के नाम पर साबुन भेजे जाने का मामला सामने आया है। यह घटना मुंबई की है, जहां तबरेज महबूब ने एक प्रतिष्ठित ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से 55 हजार रुपये के आईफोन 8 की खरीददारी की थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ मुंबई की एक निजी कंपनी में काम करने वाले तबरेज महबूब ने 21 जनवरी को एक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म के जरिए आईफोन 8 का ऑर्डर दिया था। ऑनलाइन ऑर्डर के बाद दूसरे दिन इस फोन की डिलिवरी हुई तो कुरिअर कंपनी द्वारा तबरेज को दिए पैकेज में मोबाइल की जगह साबुन भेज दिया गया।

तबरेज के मुताबिक जब उन्होंने पैकेज को खोला तो फोन की जगह उसमें गुलाबी रंग का एक साबुन पड़ा मिला, जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी शॉपिंग कंपनी के कस्टमर केयर अधिकारी को फोन करके दी। वैसे ऑनलाइन शॉपिंग द्वारा ठगे जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है।

इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके है, जिसमे खरीददार द्वारा जो आर्डर ऑनलाइन बुकिंग के जरिये किया गया दरअसल डिलीवरी के दौरान कोई अन्य वस्तु जैसे साबुन, बंद पाव, कपड़ा इत्यादि वस्तुएं खरीददार को मिली। ऐसी फर्जीवाड़ा के खिलाफ कोई ठोस कारगर कदम प्रसासन द्वारा न उठाये जाने से नटवरलालों के हौसले बुलंद है।