दूध में मिलावट करने पर होगी उम्रकैद !
14 Mar 2018
1471
सौम्य सिंह/in24 न्यूज़
राज्य में मिलावटी दूध की बिक्री पर नियंत्रण के लिए सरकार ने एक ठोस कदम उठाया है। सरकार मिलावटी दूध बेचने पर आजीवन कारवास की सजा बढ़ाने के बारे में सोच रही है। राज्य के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री गिरीश बापट ने विधानसभा में कहा कि इसके लिए कानून मंत्रालय से राय मांगी गई है।
बीजेपी विधायक अतुल भातखलकर ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत इस मुद्दे को उठाया। चर्चा में विधायक अमित साटम ने मांग की कि ओडिशा, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में दूध में मिलावट करने वालों को उम्रकैद की सजा जैसा कानून महाराष्ट्र में भी बनना चाहिए। इसका जवाब देते हुए मंत्री गिरीश बापट ने कहा, ‘कानून में संशोधन कर सख्त सजा का प्रस्ताव कानून मंत्रालय को भेजा जा चुका है।
आपको बता दें कि दूध में कई तरह के केमिकल मिलाये जाते हैं जैसे यूरिया-अमोनिया जिससे लोगों को कई हानिकारक रोगों का शिकार होना पड़ता है। अमूमन हम दूध में मिलावट की खबरों से रूबरू होते हैं, ऐसे में सरकार और प्रशासन मिलकर दूध मिलावट पर नकेल कसने की तैयारी में है।