सोलापुर के बगीचे में खिला भ्रष्टाचार का फूल
21 Mar 2018
1734
संवाददाता/in24 न्यूज़
सोलापुर महानगरपालिका के बगीचे से बड़े गोलमाल खबर सामने आई है खबर है कि आने पौने दाम पर बगीचे में मौजूद पेड़ों का सौदाकर उन्हें बेचा जा रहा है आरोप है की बहीचे में मौजूद इमली के पेड़ो को काफी कम दाम पर बेचा गया है बगीचे के कुल 55 पेड़ो की कीमत सिर्फ आठ हजार रूपए लगाई गई इस बारे में शिकायत माय सोलापुर सामाजिक संगठन के महेश गाडेकर ने महापालिका आयुक्त अविनाश ढाकने से की है ।
आपको बता दें कि बाजार में इमली लग-भग 200 रूपये प्रति किलो के दाम में बेचीं जाती है। यदि हिसाब लगाया जाए तो एक पेड़ से निकली इमली की कीमत लगभग 5000 रूपये होनी चाहिए लेकिन उद्यान विभाग की ओर से प्रति पेड़ की कीमत 145 रूपये के हिसाब लगाई गई। इस टेंडर प्रक्रिया में महापालिका के 7 कर्मचारी
शामिल है और शिकायकतकर्ता ने प्रशासन से यह दरख्वास्त है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जाए और सच्चाई जल्द जल्द जनता के बीच पहुंचाई जाए महानगर पालिका की ओर उपायुक्त त्रिंबक ढेगळे पाटिल ने इस विषय पर साफा देते हुए कहा है कि टेंडर का काम पारदर्शी तरीके से किया गया है । बहरहाल इस मामले की जांच का आदेश दे गया है और आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का प्रशासन ने आश्वासन भी दिया।