एक तरफ भले ही महिला सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे किये जाते हैं, पर जिस तरह से महिलाओं के साथ खिलवाड़ के मामले सामने आते जा रहे हैं उससे सुरक्षा के सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं. देश की आर्थिक राजधानी भी इससे अछूता नहीं रहा. मुंबई के मुलुंड में एक अध्यापक द्वारा अपनी ही छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया। सूत्रों के अनुसार माटुंगा के वीरमाता जीजाबाई टेक्निकल इंस्टिट्यूट की छात्रा के अपने अध्यापक बेलापट्टी के पास बुक जांच करवाने गई थी. अध्यापक ने छात्रा को पूरे दिन बिठाकर रखा. जब सारे विद्यार्थी चले गए तब अध्यापक ने छात्रा को केबिन में बुलाकर छेड़छाड़ की। पीड़ित छात्रा वहां से निकलकर घर गई और अपने परिजनों को अपनी आपबीती सुनाई. लड़की के परिजनों ने महाविद्यालय के निवारण केंद्र में इस घटना की शिकायत की. जब छात्रा की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ित छात्रा ने माटुंगा के पुलिस स्टेशन में अध्यापक के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज किया।