उत्तराखंड में गहरे खाई में बस गिरने से 13 यात्रियों की मौत, कई घायल
19 Jul 2018
1600
उत्तराखंड रोडवेज की बस टिहरी जिले के चंबा में गुरुवार की सुबह गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 13 से ज्यादा लोगों की मौत और 16 से अधिक यात्री घायल हुए हैं. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. हादसा सुबह करीब आठ बजे चंबा-धरासू मोटर मार्ग पर सुल्याधार के पास हुआ बताया जा रहा है कि उत्तराखंड परिवहन निगम की बस संख्या यूके 07 पीए 1929 का चालक नियंत्रण खो बैठा और बस करीब 800 फ़ीट गहरी खाई में जा गिरी। बस में करीब 25 से ज्यादा यात्री सवार होने का अनुमान है । यह बस भटवाड़ी से हरिद्वार की ओर जा रही थी। रेस्क्यू टीम के आने से पहले पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया था। अब तक करीब 14 शवों को खाईं में से बाहर निकाल लिए गए हैं. और 16 यात्री घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें से 6 गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें हेलीकॉप्टर की मदत से ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हज़ार रुपयों के मुआवजा देने का ऐलान किया गया है और साथ ही हादसे की मजिस्ट्रेट जांच करने का निर्देश दिया गया है । दुर्घटना की सुचना मिलते ही पुलिस टीम, टिहरी अग्निशमन विभाग और चंबा की आपदा प्रबंधन टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया था । डीएम और एसडीएम भी घटनास्थल पर पहुंचे। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चंबा हादसे पर गहरा शोक जताया है और अपने मंत्रियों को घटना स्थल पर जाने का निर्देश भी दिया