मीरा-भायंदर में फर्जी कॉल सेंटर से धोखाधड़ी
27 Aug 2018
1112
संवाददाता/in24 न्यूज़। मीरा भायंदर में एक बार फिर से फर्जी कॉल सेंटर का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि इसके पहले भी दो साल पहले अमेरिकी नागरिको के साथ ठगी करने के मामले में ठाणे पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर चला रहे 600 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था।
भायंदर डिवीजन के एएसपी अतुल कुलकर्णी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भायंदर पूर्व में स्थित सेवन इलेवन स्कूल के बगल में एक इमारत में कुछ लोग फर्जी कॉल सेंटर चला रहे हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर फर्जी कॉल सेंटर में छापा मार कर वहां से 6 लोगों को गिरफ्तार किया।
कुलकर्णी के अनुसार गिरफ्तार लोग इस कॉल सेंटर के माध्यम से भारत और दूसरे देश के लोगो को ऑनलाइ ठगी का शिकार बनाते थे। अब पुलिस इस मामले में गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।
गौरतलब है कि इससे पहले 5 अक्टूबर 2016 ने भी ठाणे सिटी के तत्कालीन आयुक्त परमवीर सिंह ने मीरा रॉड के काशी मीरा परिसर में छापेमारी कर दर्जन भर फर्जी कॉल सेंटर का भांडाफोड़ किया था और 630 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया था। इस मामले में पुलिस ने जांच में मुख्य आरोपी सागर ठक्कर उर्फ सैगी को गिरफ्तार किया। सैगी ने देश भर में कई फर्जी कॉल सेंटर खोल रखा था जो अमेरिकी नागरिको को इन्शुरेंस लेने के नाम पर उन्हें फोन कर धमकी देते और पैसे वसूल करते थे। मामले का खुलासा होने पर कुल 500 करोड़ की ठगी सामने आई थी। अब इस घटना के बाद सतर्क रहने की जिम्मेदारी ऐसे फर्जी कॉल से बचने की है.