किडनैप के शक में भीड़ ने तीन लोगों को मार डाला
07 Sep 2018
1107
संवाददाता/in24 न्यूज़। बिहार के बेगूसराय में मॉब लिंचिंग का एक और मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने अपहरण के शक में तीन लोगों को पीट-पीटकर मार डाला। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एक शख्स ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया है, जबकि बाकी दो लोगों की अस्पताल में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों लोगों की हत्या स्कूली छात्रा के अपहरण के शक में की गई है।
जानकारी के मुताबिक, बेगूसराय के छौराही थाना क्षेत्र के नारायण पीपर का है। ग्रामीणों का दावा है कि नवसृजित प्राथमिक विद्यालय ककहरा में सुबह करीब साढ़े 10 बजे हथियारों से लैस तीन अपराधी दाखिल हुए थे, जहां स्कूल की प्रधानाध्यापिका बीमा कुमारी पर हथियार हथियार तानते हुए स्कूल में पढ़ रही पांचवी कक्षा की बुलाने के लिए कहा। इसी बीच ग्रामीणों को मामले की भनक लगी तो वे एकत्रित होने लगे। देखते ही देखते करीब 500 ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और तीनों की जमकर पिटाई कर दी।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को ही मॉब लिंचिंग पर सख्त रुख अपनाते हुए कई राज्यों को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने राज्यों से रिपोर्ट पेश करने को कहा था, लेकिन सिर्फ 9 राज्यों ने मॉब लिंचिंग पर रिपोर्ट पेश की है।
मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने कोर्ट को बताया कि मॉब लिंचिंग को लेकर कानून बनाने के लिए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर का गठन किया जा चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 9 राज्य सरकारों ने रिपोर्ट दाखिल की है, अन्य राज्य भी जल्द अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करें। सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है।