मेहुल चोकसी नहीं करेगा आत्मसमर्पण

 11 Sep 2018  1158
संवाददाता/in24 न्यूज़। पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी आत्मसमर्पण नहीं करेगा, इसी संदर्भ में एंटीगुआ से एक वीडियो जारी हुआ है। इस वीडियो में चोकसी ने कहा है कि उसपर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं और बिना किसी कारण के उसका पासपोर्ट निलंबित किया गया है। देश से फरार अपराधी चोकसी ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा 'मुझ पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठे और आधारहीन हैं। उन्होंने गलत तरीके से मेरी संपत्तियों को जब्त किया है। चोकसी ने अपने पासपोर्ट को सस्पेंड किए जाने पर कहा कि पासपोर्ट अथॉरिटी ने यह काम गलत तरीके से किया है। इसके लिए उसे 16 फरवरी को ईमेल मिला था। जिसमें उसे बताया गया कि उसका पासपोर्ट इसलिए निलंबित किया गया क्योंकि उससे भारत की सुरक्षा को खतरा है। चोकसी ने कहा कि इससे वह कहीं आने जाने लायक नहीं रहा। चोकसी ने कहा कि इसके बाद 28 फरवरी को उसने पासपोर्ट ऑफिस को ई मेल किया और कहा कि उसके पासपोर्ट पर लगे सस्पेंशन को वापस ले लिया जाए। चोकसी ने कहा कि उसे अभी तक पासपोर्ट ऑफिस की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है। साथ ही पासपोर्ट ऑफिस की तरफ से उसे कोई व्याख्या भी नहीं दी गई कि उसका पासपोर्ट क्यों सस्पेंड किया गया। और कैसे वह भारत की सुरक्षा के लिए खतरा है। गौरतलब है कि चोकसी 13000 करोड़ के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में नीरव मोदी के साथ अहम आरोपी है।