मुंबई के बिजनेसमैन ने तेज़ कार चलाने पर भरे एक लाख का चालान

 29 Sep 2018  1194
संवाददाता/in24 न्यूज़। मुंबई टैफिक पुलिस ने एक हीरा कारोबारी से हाई स्पीड कार चलाने के लिए 1 लाख रुपये का जुर्माना वसूला. मालाबार हिल के एक हीरा कारोबारी ने इसी हफ्ते 1.04 लाख रुपये का ई-चालान भरा. ये अभी तक की वसूली गई सबसे बड़ी रकम है. गौरतलब है कि दो साल पहले लॉन्च हुए ई-चालान सिस्टम के बाद ये पहली बार इतनी बड़ी रकम वसूली गई है. जिस हीरा कारोबारी से ये चालान भरवाया गया उसका नाम राहिल मेहता है और अभी तक उसके खिलाफ 103 बार स्पीड रूल को तोड़ने का मामला दर्ज है. इस साम भी जनवरी से अगस्त के बीच में बांद्रा-वर्ली सी-लिंक के रूट पर इस कारोबारी की दो गाड़ियों ने स्पीड रूल तोडा. गौरतलब है ट्रैफिक पुलिस ने इस पुल पर अधिकतम स्पीड 80 किमी प्रति घंटा रखी है. लेकिन राहील यहां पर 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से कार चलाते पकड़े गए. उनकी हॉन्डा अकॉर्ड कार से 84 बार और बीएमडब्ल्यू कार से 19 बार नियम का उल्लंघन हुआ है. चौकाने वाली बात ये यही कि राहिल को अपने ऊपर लगे इस चालान के बारे में पता ही नहीं था. जब्किक इस रुट पर मजूद कैमरा और ई-चालान व्यवस्था के चलते उनकी गाडी का नंबर फीड होता गया.