संदेशखाली के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख के सीबीआई कस्टडी में आते ही बदले हाव-भाव

 11 Mar 2024  352

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली कांड का मुख्य आरोपी बंगाल पुलिस से सीबीआई के हवाले किया जा चुका है। सीबीआई संदेशखाली में महिलाओं के यौन उत्पीड़न और ईडी अधिकारियों पर हमले को लेकर शेख से पूछताछ कर रही है। रविवार को बशीरहाट अदालत में सीबीआई ने शेख को पेश किया, जहां कोर्ट ने उसकी चार दिन की रिमांड मंजूर कर ली। बता दें कि शेख के हाव-भाव महज चार दिन में ही बदले दिखाई दिए हैं। कोर्ट में पेशी के दौरान शेख के चेहरे पर तनाव साफ देखा जा सकता था। 11 दिन पहले शेख की अकड़ अब पूरी तरह से गायब दिखी। चार दिन पहले कोलकाता हाई कोर्ट के दूसरे आदेश के बाद बंगाल की सीआईडी टीम ने संदेशखाली केस के पेपर और शहाजहां शेख को सीबीआई के हवाले किया था। इससे एक दिन पहले हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद सीबीआई की टीम को बंगाल पुलिस ने बैरंग लौटा दिया था। क्योंकि मामले में बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। हालांकि जब शीर्ष अदालत ने तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया तो बंगाल पुलिस को सीबीआई के हवाले करना पड़ा। शाहजहां शेख, को भले ही संदेशखाली केस के बाद ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने 6 साल के लिए बर्खास्त कर दिया है लेकिन, वह मजबूत स्थानीय समर्थन के लिए जाना जाता है। बता दें कि तृणमूल कांग्रेस की आड़ में शेख कई गैरकानूनी कारनामों को अंजाम देता रहता था।