अब एक और स्टूडेंट ने कोटा में जान दी

 27 Mar 2024  510

संवाददाता/in24 न्यूज़.
एजुकेशनल हब कहे जाने वाले राजस्थान के कोटा में एक और कोचिंग स्टूडेंट ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। कोटा के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में ड़कनिया स्टेशन के पास एक बहुमंजिला इमारत में किराए के फ्लैट में रहकर एक कोचिंग संस्थान में नीट में प्रवेश की तैयारी कर रहा छात्र मोहम्मद उरूज (20) मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में समधन गांव का निवासी है और पिछले एक साल से यहां रह रहा था। उसे सोमवार रात को आखिरी बार देखा गया था। छात्र मोहम्मद उरूज के परिवारजनों ने उसे आज सुबह फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। बार-बार फोन करने पर भी जब उसकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला तो चिंतित परिजनों ने जवाहर नगर में रहने वाले उसके कुछ परिचित छात्रों को सूचना देकर भेजा। इन छात्रों के बहुमंजिला इमारत के फ्लैट में पहुंच कर बार-बार खटखटाने के बावजूद जब छात्र ने दरवाजा नहीं खोला तो उनके सूचना दिए जाने के बाद विज्ञान नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची जिसके पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किया तो कोचिंग छात्र फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। बता दें कि पुलिस के मुताबिक, कोचिंग छात्र के कमरे से मृत्यु पूर्व लिखा पत्र बरामद नहीं हुआ है जिसकी वजह से उसके आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोचिंग छात्र के परिजनों को सूचित कर दिया गया है जो कोटा के लिए रवाना हो गए हैं। बता दें कि कोटा में दुनिया भर से स्टूडेंट पढ़ाई के लिए आते हैं।