60 करोड़ की ड्रग्स के साथ एक महिला तस्कर समेत तीन गिरफ्तार

 28 Jun 2024  262
संवाददाता/in24 न्यूज़।  
 पुलिस और प्रशासन की लाख कोशिशें के बावजूद भी आर्थिक राजधानी मुंबई में ड्रग्स तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.हालांकि मुंबई में फैले ड्रग्स के जाल को तोड़ने के लिए पुलिस का एक्शन जारी है. इसी कड़ी में मुंबई पुलिस की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग्स तस्करी का गोरख धंधा चला रहे एक गिरोह का पर्दाफाश किया है.पुलिस ने कथित गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिनमे एक महिला भी शामिल है.कथित आरोपियों के पास से 31 किलो से अधिक एमडी ड्रग्स बरामद किया गया है. जिसकी कीमत 60 करोड़ रुपए के आसपास है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुशर्रफ, सैफ और नौसीन के रूप में हुई है.मुशर्रफ इस गिरोह का सरगना है. दरअसल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अपने मुखबिर से मिली गुप्त सूचना के आधार पर सबसे पहले गिरोह के मुखिया मुशर्रफ को नागपाड़ा इलाके से गिरफ्तार किया और तलाशी के दौरान उसके पास से 10 किलो एमडी ड्रग्स बरामद किया है.इसके बाद आरोपी से पूछताछ की गई तो महिला का नाम सामने आया. जिसके बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है. एनसीबी ने महिला के पास से 10 किलो से अधिक ड्रग्स और 69 लाख 13 हजार से अधिक की नकदी बरामद की.... इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की और फिर मिली जानकारी के आधार पर तीसरे सदस्य यानी सैफ को गिरफ्तार किया है।  एनसीबी ने बताया कि यह लोग मुंबई के नागपाड़ा और डोंगरी समेत अलग-अलग इलाकों में ड्रग्स तस्करी कर रहे थे. फिलहाल मामले की जांच जारी है और अब पुलिस इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि कथित आरोपियों के गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल है और ये  लोग किसे ड्रग्स बेचा करते थे.