पत्रकार हत्याकांड में राम रहीम दोषी करार
11 Jan 2019
1337
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पत्रकार हत्याकांड में रामरहीम को दोषी करार दिया गया है. गौरतलब है कि हरियाणा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले में पंचकूला में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है और इस मामले में राम रहीम दोषी करार दिए गए हैं. इस हत्याकांड में राह रहिम ही मुख्य आरोपी थे और उनकी सजा का ऐलान 17 जनवरी को होगा. इस फैसले के आने से पहले पंचकूला शहर को छावनी में बदल दिया गया और कोर्ट परिसर के बाहर 500 सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया गया था. आपको बता दें कि सीबीआई कोर्ट के जज जगदीप सिंह ने राम रहीम सहित चार आरोपियों को इस मामले में दोषी ठहराया है. बता दें कि रामचंद्र पहले पत्रकार थे जिन्होंने राम रहीम के कुकर्म का काला-चिट्ठा अपने अखबार में छापा था और उसके बाद उनकी हत्या हो गई थी. आज 16 साल बाद इस मामले में फैसला आया है ये मामला साल 2002 में हुआ था.