नीरव मोदी का अवैध बंगला गिराएगी सरकार
02 Feb 2019
1237
संवाददाता/in24 न्यूज़।
आर्थिक भगोड़ा नीरव मोदी के बंगले को गिराने के लिए महाराष्ट्र सरकार पूरी तरह तैयार है. शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट को महाराष्ट्र सरकार ने बताया है कि हीरा व्यापारी नीरव मोदी के अवैध बंगले को गिराने के लिए सरकार ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. गौरतलब है कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने रायगढ़ के अलीबाग में बने नीरव मोदी के एक अवैध बंगले के खिलाफ कार्यवाई करने के लिए सरकार को आदेश जारी किया था.
मशहूर है.एडवोकेट पीपी काकड़े ने महाराष्ट्र सरकार की तरफ से अदालत में बताया कि नीरव मोदी के बंगले के खिलाफ जिला कलेक्टर ने कार्रवाई शुरू कर दी है. बगौरतलब है कि इस मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश एन एच पाटिल के नेतृत्व वाली एक खंड पीठ कर रही थी. सरकार की तरह से अदालत में वकील पाटिल ने कहा कि नीरव मोदी का बंगला गिराने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है लेकिन एक बड़ा बंगला होने की वजह से इसके बारे में इंजीनियरों से सलाह ली जा रही है. बंगले को गिराने का काम नियंत्रित विस्फोटों के जरिए अंजाम दिया जाएगा.