ससुर ने दामाद को ज़िंदा जलाया

 14 Jun 2019  1100

संवाददाता/in24 न्यूज़।  

आज रिश्तों में किस कदर कड़वाहट आ गई है यह इस बात से समझा जा सकता है कि इंसान अब हैवान की तरह व्यवहार करने लगा है. जी हाँ, यूपी के बदायूं जिले से दिल दहला देने वाला एक घटना सामने आई है. गौरतलब है कि ससुराल में पत्नी को बुलाने आए दामाद की ससुर ने मिट्टी का तेल डालकर हत्या कर दी. मृतक की पत्नी ने घटना जानकारी अपने ससुरालियों को दी, लेकिन तब तक वारदात को अंजाम देने के बाद ससुर मय परिवार फरार हो गए.  यह पूरी घटना जिले के उझानी कोतवाली के नटनगला की है. यहां उघैती थाना क्षेत्र के गांव रैपुरा निवाड़ी विक्की अपनी पत्नी राखी को बुलाने ससुराल आया था. विक्की ने रिंकी को साथ भेजने को कहा तो ससुर गट्टू ने मना कर दिया. जिस पर विक्की ने विरोध किया तो उसके ससुर और साले ने मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जलाकर मार डाला.इस मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुरूप कार्रवाई की जाएगी.