22 लाख रुपये कीमती पैंगोलिन की खाल जब्त .

 19 Jun 2019  1293
संवाददाता/in24 न्यूज़।  
मुंबई से सटे भायंदर पूर्व स्थित नवघर पुलिस ने  22 लाख रुपये कीमती पैंगोलिन की खाल जब्त कर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है दरअसल पैंगोलिन एक संरक्षित प्रजाति का वन्यजीव है जिसकी अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में मांग बहुत ज्यादा है इसका इस्तेमाल कई चीजों में किया जाता है. पैंगोलिन एशिया और उष्ण कटिबंधीय क्षेत्रों में पाया जाता है इसके खाल का इस्तेमाल दवाइ बनाने में किया जाता है भायंदर के नवघर पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि कुछ लोग पैंगोलिन के खाल की तस्करी करने आने वाले हैं जिसके बाद बिना समय गंवाए पुलिस ने मौके पर जाल बिछाकर तीन लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है फिलहाल सभी आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं जहाँ पुलिस उनसे लगातार पूछताछ कर रही है.. उनके तार किसी बड़े गिरोह से तो नहीं जुड़े सभी तीनो गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं सतीश बहिरे उम्र 51साल, सचिन ढोले उम्र 38 साल और नीलेश उधे उम्र 38 साल है।  गिरफ्तार किये गए तीनो आरोपी महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के रहने वाले बताये जा रहे हैं  ... तीनो की गिरफ़्तारी भाइंदर पूर्व इंद्रलोक फेस - 8 के पास स्थति मीणा ताई ठाकरे मंडई के बाहर से किया गया. तीनों आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण कानून के अंतर्गत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है।