रॉबर्ड वाड्रा के करीबी पर सीबीआई ने दर्ज किया केस
22 Jun 2019
1006
संवाददाता/in24 न्यूज़।
प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के एक करीबी के खिलाफ रिश्वत मामले में सीबीआई ने केस दर्ज किया है. यह डील तब हुई थी जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे. गौरतलब है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो ने साल 2009 में 75 बुनियादी ट्रेनर विमानों की खरीद में अनियमितता और भ्रष्टाचार को लेकर वायुसेना, रक्षा मंत्रालय के अज्ञात अधिकारियों, राबर्ड वाड्रा के करीबी और हथियार डीलर संजय भंडारी और स्विट्जरलैंड की विमान बनाने वाली कंपनी पिलैटस एयरक्राफ्ट लिमिटेड के अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. सीबीआई ने इसकी जानकारी शनिवार को दी है. सीबीआई का आरोप है कि इस सौदे में कथित रूप से 339 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई थी. इसी क्रम में सीबीआई ने शुक्रवार को भगोड़े हथियार कारोबारी संजय भंडारी और अन्य कारोबारियों के दिल्ली स्थित ठिकानों पर छापा मारा था. इस दौरान सीबीआई के अफसरों ने उनके ठिकानों से कुछ अहम दस्तावेज जब्त किए. हालांकि, सीबीआई की रेड जारी है. सीबीआई की ओर से दर्ज की गई एफआईआर में हथियार डीलर संजय भंडारी की कंपनी का भी जिक्र किया गया है, जिसका ऑफिस दिल्ली के पंचशील पार्क में है.