फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश 4 आरोपी गिरफ्तार

 05 Jul 2019  1017
संवाददता/in 24 न्यूज़।
 
मुंबई की गोरेगांव पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर चलाने के आरोप में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी हैदराबाद से अमेरिकन नागरिकों का डाटा कलेक्ट करते थे और उन्हें फ़ोन कर इन्शुरन्स और टैक्स जैसी चीजों के नाम पर डरा धमका कर उनसे रुपये वसूला करते थे मिली  जानकारी के मुताबिक 55 प्रतिशत रकम हिंदुस्तान में बैठकर कॉल सेंटर चलाने वालों के पास आया करती थी और बाकि की रकम अमेरिका में बैठ बैंक अकाउंट ओपन किये हुए लोगों के पास चली जाती थी.. गोरेगांव पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया उनके पास से पुलिस को 6 लैपटॉप समेत कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और सेल फ़ोन बरामद किया है.पुलिस की यदि माने तो इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती है.यही नहीं जरुरत पड़ने पर मुंबई पुलिस अमेरिका भी जांच पड़ताल के लिए जा सकती है.क्योंकि पुलिस को अंदेशा इस बात का है कि फर्जी कॉल सेंटर चलाने वालों के तार अमेरिका से जुड़े हो सकते हैं इस लिए पुलिस इस केस को सुलझाने में हर संभव कोशिश करेगी कि और कौन कौन लोग शामिल हो सकते हैं फर्जी कॉल सेंटर चलाने के मामले में..