दलित पति को ऊंची जाति वालों ने पत्नी को मायके से घर जाने के पहले ही काट डाला

 09 Jul 2019  994
संवाददाता/in24 न्यूज़.
प्रेम विवाह आज भी कुछ लोगों के लिए ज़हर के घूंट पीने जैसा है. कभी मज़हब तो कभी जाति की वजह से प्रेम करनेवाले इस दुनिया से हमेशा के लिए खत्म कर दिए जाते हैं. छोटी जाति और बड़ी जाति का अंतर कितना बड़ा है, यह गुजरात की इस घटना ने साबित कर दिया है. गौरतलब है कि अहमदाबाद के निकट एक कस्बे में ऊंची जाति के लोगों ने एक दलित युवक को सोमवार की रात कथित तौर पर इसलिए काट डाला, क्योंकि उसने अंतर्जातीय विवाह किया. युवक पर हमला उस समय किया गया, जब वह सुरक्षा के लिए गुजरात सरकार की अभयम हेल्पलाइन की एक टीम के साथ अपनी नवविवाहिता पत्नी को उसके मायके से लिवाने गया था. अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस ने अत्याचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, अन्य सात आरोपी फरार हैं. पुलिस ने कहा कि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है, वे सभी एक ही गांव के हैं. अभयम हेल्पलाइन की काउंसलर बाविका भागोरा द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे के अनुसार, मृतक हरेश सोलंकी 25 साल का था और वह अहमदाबाद जिले की मंडल तहसील के गांव वारमोर में उच्च जाति दरबार समुदाय की अपनी पत्नी उर्मिला झाला को लेने गया था.