मोबाइल चोरों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

 28 Jul 2019  979
संवाददाता/in 24 न्यूज़। 
मोबाइल चोरो का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा था जिसे देखते हुए पुलिस ने मोबाइल चोरी की घटनाओ को रोकने के लिए कसा शिकंजा। ठाणे जिले के डोम्बिवली इलाके की जहाँ मोबाइल चोरों का आतंक इस कदर बढ़ गया था कि पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती थी मोबाइल चोरों तक पहुँचाना।बीते कुछ दिनों से शहर में हो रही मोबाइल छीना झपटी और चोरी की वारदातों से नागरिकों में भय का वातावरण है। चोरों पर नकेल कसने के इरादे से पूर्व प्रादेशिक विभाग के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दत्तात्रेय कराले और परिमंडल 3 के डीसीपी विवेक पानसरे के मार्गदर्शन में मानपाड़ा पुलिस की टीम ने मुस्तैदी से जांच पड़ताल करके 4 चोरों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दे कि दावड़ी रोड़ स्थित एक मोबाइल शॉप में चोरी होने वाली है ऐसी गुप्त जानकारी मानपाड़ा पुलिस को मिली थी जिसके आधार पर पुलिस ने 25 तारीख की रात 2 बजे के क़रीब जाल बिछाकर मौके से 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान 3 बदमाश मौके से भाग खड़े हुए । जबकि 3 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।तलाशी के दौरान उनके पास से पुलिस ने 15 विभिन्न कंपनियों के स्मार्टफोन, एक गुप्ती, लोहे के औज़ार समेत कुल 82 हज़ार 600 रुपये का मुद्देमाल बरामद किया है.इसी तरह चोरी की वारदातों में लिप्त एक और आरोपी फ़जल अय्यूब कुरेशी को भी पुलिस ने मोबाईल फोन, एक्टिवा बाईक और हथियारों समेत गिरफ्तार किया है।फ़जल कल्याण पूर्व नई गोविंद वाड़ी परिसर का रहने वाला है। पकड़े गए युवकों पर आरोप है कि यह लोग राह चलते लोगों के मोबाइल हाथों से छीन कर भाग जाते थे। फिलहाल चारो आरोपियों को 4 दिन की पुलिस हिरासत में रखा गया है। जहां पुलिस उनसे लगातार पूछताछ कर रही है कि और कहां कहां इन आरोपियों ने मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम दिया है