पीएसआई की चोरी गई सर्विस रिवाल्वर हासिल करने में पुलिस को मिली सफलता
28 Jul 2019
1175
संवाददाता/in 24 न्यूज़।
महाराष्ट्र के अकोला में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर के घर में चोरी हुई थी चोरी की वारदात को अंजाम देने के साथ साथ कथित लूटेरों ने पुलिस सबइंस्पेक्टर राजेश जोशी की सर्विस रिवॉल्वर भी उड़ा ली थी चोरीकिये वारदात 21 जुलाई हुई थी.पीएसआई राजेश जोशी का घर गीता नगर इलाके में है जिसमें चोरों ने घर से 60,हज़ार के गहने सहित उनकी सर्विस रिवॉल्वर और 10 जिन्दा कारतूस पर भी अपना हाथ साफ किया था.यह घटना अकोला पुलिस के लिए एक चुनौती थी जूना शहर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज होने के बाद अकोला के जिला पुलिस अधीक्षक अमोघ गांवकर ने अपने सभी आला अधिकारी से लेकर सभी विभागीय अधिकारीयों को चोरी में गयी सर्विस रिवॉल्वर की वारदात को जल्द सुलझाने के कड़े निर्देश दिए थे तभी से अकोला पुलिस प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा था.जूना शहर पुलिस ने इलाके का जब सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो वहां की झाड़ियों से पुलिस ने उस सर्विस रिवॉल्वर को बरामद कर लिया लेकिन कथित लूटेरे अभी भी पुलिस गिरफ्त से कोसों दूर हैं.हालांकि चोरी हुई रिवाल्वर मिलने से पूरे पुलिस महकमे ने राहत की सांस ली है और पिछले 6 दिनों से पुलिस पर उठ रहे सवालों पर विराम लग गया ...