ठग्स ऑफ मीरा रोड, नटवरलालों से सावधान !

 16 Sep 2019  1591

मुंबई से सटे मीरा रोड के पूनम सागर कॉम्प्लेक्स में एक्सप्रेस गोल्ड नाम की एक कंपनी खोली गयी जिसका उद्घाटन बड़े जोर-शोर से किया गया। कंपनी का मकसद मोटी रकम के बदले ज्यादा मुनाफा देने का था ऐसा दावा कंपनी के संचालकों ने निवेशकों से किया था लेकिन एक अंतराल के बाद हजारों निवेशकों ने करोड़ों रुपये इस कंपनी में निवेश किये जिसके बाद कंपनी के कर्ताधर्ताओं ने निवेशकों के करोड़ों रुपये डकार लिए और निवेशकों का पैसा लेकर कंपनी का शटर गिरा दिया। सूत्रों के मुताबिक मीरा रोड के पूनम सागर कॉम्प्लेक्स में अमीन मालपारा और माजिद सेलिया ने अबरार और मुनाफ के साथ मिलकर एक्सप्रेस गोल्ड नाम से एक कंपनी खोली थी जिसका उद्घाटन उन्होंने मीरा भायंदर के दिग्गज कोंग्रेसी नेता मुजफ्फर हुसैन के हाथों कराया था। एक्सप्रेस गोल्ड कंपनी खोलने वाले अमीन मालपारा और माजिद सेलिया ने नया नगर की जनता को मोटी रक्कम जमा करने के एवज में मोटा व्याज देने का लालच देकर उनके साथ करोड़ो रुपए का घोटाला किया और उनके खून पसीने से इकठ्ठा की गयी रकम लेकर वे मौके से फरार हो गए | जब गोल्ड कंपनी में पैसा लगाने वाले लोगो को कथित कंपनी द्वारा ठगे जाने का अहसास हुआ तो अमीन मालपारा, माजिद सेलिया, अबरार और मुनाफ के खिलाफ उनका गुस्सा फूट पड़ा। कंपनी के बाहर आक्रोशित लोगों की भीड़ और बिगड़ रहे माहौल को देखते हुए नया नगर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद अबरार और मुनाफ को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए उसे पुलिस स्टेशन लेकर आयी और सभी ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया | नया नगर पुलिस द्वारा मामला दर्ज किए जाने के बावजूद ठगी का शिकार हुए लोग खुश नही थे और वे लोग अपने डूबे हुए पैसो के बदले ठगों को सबक सिखाना चाहते थे लेकिन मीरा रोड के उप विभागीय पुलिस अधिकारी शांताराम वलवी ने बेकाबू भीड़ को भरोसा दिलाया कि ठगों को बख्शा नही जाएगा जिसके बाद पुलिस स्टेशन के बाहर जमा भीड़ शांतिपूर्वक लौट गई लेकिन पीड़ितों को भारी मुनाफे का बड़ा लालच देने वाले कथित नटवरलाल से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है साथ ही पुलिस ने ऐसे लोगों को भी पुलिस स्टेशन पहुँच कर अपनी शिकायत दर्ज कराने का आवाहन किया जो इन नटवरलालों के चंगुल में फंस कर अपना सबकुछ लुटा बैठे हैं