अक्षरधाम मंदिर के बहार दिनदहाड़े पुलिस टीम पर फायरिंग

 22 Sep 2019  1013

संवाददाता/in 24 न्यूज़।
दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में रविवार सुबह अज्ञात हथियारबंद लोगों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस के मुताबिक, हमलावर एक चार पहिया गाड़ी में आए थे। जब पुलिस वालों ने उनके वाहन को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हालांकि, हमलावर फायरिंग के बाद भाग निकले। पुलिस ने अभी यह पुष्टि नहीं की है कि ये आतंकी घटना थी या नहीं। पुलिस ने बताया कि हमलावरों की तलाश की जा रही है और अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। इस हमले में शामिल हमलवारों का अब तक कोई पता नहीं चल सका है दिल्‍ली की पुलिस टीम ने गीता कालोनी के फ्लाई ओवर तक बदमाशों का पीछा किया लेकिन वे फरार होने में सफल रहे। हम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। बदमाशों का यह गैंग लूट की गतिविधियों में लिप्‍त था। बदमाश लोगों को मामूली रकम में कैब सर्विस उपलब्‍ध कराकर उन्‍हें अपना शिकार बनाते थे। हमले में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। पुलिस घटना की तहकीकात में जुट गई है। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस को पिछले कुछ दिनों से अक्षरधाम मंदिर के पास लूटपाट की शिकायतें मिल रही थी। इससे परेशान पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था लेकिन उन्‍होंने पुलिस टीम पर ही फायरिंग कर दी। बता दें कि दिल्‍ली एनसीआर में आए दिन बदमाशों के साथ पुलिस मुठभेड़ की खबरें सामने आती रहती हैं। लेकिन दिन दहाड़े अक्षरधाम जैसे पर्यटन स्‍थल के समीम हुई इस वारदात से लोगों की सुरक्षा के इंतजामों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बीते शुक्रवार को ही दिल्ली के द्वारका के जाफरपुर कला इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच एक मुठभेड़ हुई थी