ये कौन सा कर्तव्य है ?

 05 Feb 2017  1476
[video width="640" height="352" mp4="/uploads/2017/02/VID-20170204-WA0202.mp4"][/video] संजय मिश्रा / in24 न्यूज मनमाड रेलवे स्टेशन पर रात में सोए हुए अपंग गरीब व्यक्ति को लात घूँसों से बेदम पिटाई करने वाले खाकीवर्दी वाले जीआरपी के गुंडे जयकुमार का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर इसे जेल की सलाखों के पीछे डालने के बजाय निलंबित कर दिया गया है। इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली इस घटना के वीडियो को देखकर लगता है कि क्या सचमुच आज हम आजाद हो गए हैं? आखिर पुलिसिया गुंडागर्दी का शिकार कब तक दबे, कुचले, गरीब, बेकसूर जनता होती रहेगी? क्या स्थिति से निपटने का कोई और दूसरा विकल्प नही था। पुलिसिया गुंडागर्दी का जीता जागता सबूत इस वीडियोे में जरूर देखिए