जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर !

 12 Feb 2017  1599
ब्यूरो रिपोर्ट / in24 न्यूज़
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आज सुबह से आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के चार आतंकवादियों को मार गिराया, जिनके किसी घर में छिपे होने की जानकारी सुरक्षा बल के अधिकारियों को मिली थी। इस एनकाउंटर में तीन आतंकियों को भागने में कामयाबी मिली लेकिन सुरक्षा बल के जवान लगातार सर्च ऑपरेशन कर फरार आतंकियों की तलाश कर रहे है। पुलिस ने मौके पर से चार हथियार भी बरामद किए हैं। दुर्भाग्य की बात ये रही कि इस मुठभेड़ में सेना के तीन जवान शहीद हो गए।
वहीं, एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस को सूचना मिली थी कि सात अातंकियों का एक ग्रुप साउथ कश्मीर के गांव में छुपा बैठा है। इसके बाद पुलिस ने इसकी जानकारी सेना को दी। पुलिस और सुरक्षाबलों ने संयुक्त रूप से इस सूचना के आधार पर कुलगाम के गांव में शनिवार रात से सर्च अभियान शुरू किया। कुलगाम के कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक घर में छुपे हुए आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी है जिसके बाद पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों ने उक्त घर में ही ब्लास्ट करके आतंकवादियों को मार गिराया। तीन आतंकियों के शव को बरामद किया गया है और एक आतंकी के जख्मी हालत में छुपे होने की आशंका पुलिस को हैं। खुफिया एजेंसियों ने यारीपोरा इलाके में 7 आतंकियों के छिपे होने का इनपुट दिया था। आर्मी के मुताबिक दोनों तरफ से गोलीबारी लगातार जारी है। इस ऑपरेशन में एक आम आदमी की जान भी चली गयी।