खेरवाड़ी पुलिस ने २ करोड़ नकली नोटों के साथ चार लोगो को किया गिरफ्तार
17 Mar 2017
1630
केंद्र सरकार द्वारा 500 और 1000 के रुपए के पुराने नोटों पर बैन लगाए जाने के बावजूद मुंबई के कई इलाकों में पुराने नोट धड़ल्ले से चलायी जा रही है । इसी कड़ी में बाँद्रा -पूर्व इलाके में खेरवाड़ी पुलिस ने 4 लोगो को गिरफ्तार किया है, आरोपियों के पास 2 करोड़ से भी अधिक पुराना नोट पाया गया है । मिली जानकारी के अनुसार खेरवाड़ी पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरिक्षक सोहन कदम को सुचना मिली कि कुछ लोग प्रतिबंधित 100 और 500 के पुराने नोटों को बदली करवाने के लिए बांद्रा स्थित गवर्नमेंट कॉलोनी इमारत क्रमांक 276 के पास जाने वाले हैं।
जोन-8 के पुलिस उपायुक्त वीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि खेरवाड़ी पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र पाटिल के नेतृत्व में ऑड क्रमांक (एमएच 04 एफएस 5500) में आये 4 लोगो को संदेह के बिनाह पर खेरवाड़ी पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस ने जांच में संदिग्धों के पास से लगभग 2 करोड़ से ऊपर की रकम बरामद किया ये सभी नोट 1000 और 500 के प्रतिबंधित नोट थे। आरोपी अँधेरी के किसी वैदेही फाइनेंस के कर्मचारी बताये गये हैं। आरोपी इन पुराने नोटों को आरबीआई बैंक के किसी सूत्र के माध्यम से बदलवाने के लिए आये थे ।