माहिम से लापता युवक की आईएस में शामिल होने की आशंका
18 Apr 2017
1592
समीरा मंसूरी /in24 न्यूज़, मुंबई
माहिम के वांजेवादी इलाके से एक महीने पहले लापता हुए युवक के आतंकी संगठन आईएस में शामिल होने का शक जताया जा रहा है। इस मामले पर पुलिस व अन्य खुफिया और सुरक्षा विभाग जांच में लगी है। माहिम इलाके का रहने वाला सैय्यद अशरफ इरफान अहमद 12वी का छात्र था। सैय्यद 12वीं के इम्तहान के एक दिन पहले 27 फरवरी को दुकान से सामान लेने के लिए निकला था। इसके बात वो देर रात तक घर नही लौट जिसके की बाद परिजनों ने सैय्यद के मोबाइल पर फ़ोन किया लेकिन सैय्यद का फोन बंद मिला। परिजनों ने गुमशुदा होने की माहिम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया।
पुलिस ने शिकायत को दर्ज करते ही आधार पर जांच शुरू कर दी थी। मामले की छान बिन के दौरान जब कुछ संदेह हुआ तो पुलिस ने इस मामले में एंटी टेररिज्म स्क्वाड को इस मामले की जानकारी दी। इस मामले में एटीएस और अन्य खुफिया एजेंसियों दुवारा की गई जांच के दौरान पता चला है कि सैय्यद सोशल मीडिया से बेहद सक्रिय था। बताया जा रहा है कि सैय्यद अपने दोस्त के साइबर कैफे में जाया करता था। एटीएस ने साइबर कैफे की सभी कंप्यूटर को सीज कर दिया और कैफ़े चलाने वाले उसके दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है ।