आज मध्यप्रदेश को पीएम मोदी देंगे 17 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात
29 Feb 2024
601
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज मध्यप्रदेश को लगभग 17 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात देने के साथ विश्व को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली वैदिक घड़ी का भी उपहार देंगे। मोदी शाम चार बजे राजधानी भोपाल में होने वाले इस विकसित भारत विकसित मध्यप्रदेश समारोह में वर्चुअली जुड़ेंगे। इस दौरान राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विश्व की पहली वैदिक घड़ी सहित मध्यप्रदेश में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। साथ ही राज्य के समस्त जिलों में साइबर तहसील का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान कई सिंचाई और सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी होगा। बता दें कि अलग-अलग राज्यों में विकास की गति बढ़ाने के लिए पीएम मोदी की सक्रियता लगातार देखी जा रही है।