बीजेपी बढ़ा रही है अपना 'भोजपुरी कुनबा', पहली लिस्ट में 4 सितारों को दिया टिकट

 03 Mar 2024  159

संवाददाता/in24news 

भाजपा ने रविवार को 195 लोकसभा उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की. इस लिस्ट में युवाओं, महिलाओं सहित समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व मिला है. एक ओर पार्टी ने जहां पुराने चेहरों को रिपीट किया है, तो वहीं 195 उम्मीदवारों की इस पहली सूची में कई नए चेहरों को भी जगह मिली है. बीजेपी  की इस लिस्ट में चार भोजपुरी स्टार्स के भी नाम शामिल हैं. जिन चार भोजपुरी कलाकारों को बीजेपी ने टिकट दिया है उनमें मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल (निरहुआ), और पवन सिंह के नाम शामिल हैं. मनोज तिवारी ने लोकसभा चुनाव के लिए उन पर फिर से भरोसा जताने के लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद कहा है. जिन चार भोजपुरी स्टारों को भाजपा से टिकट मिला है उनमें मनोज तिवारी फिलहाल उत्तर पूर्वी दिल्ली से, रवि किशन गोरखपुर से, दिनेश लाल आजमगढ़ से पार्टी की टिकट पर मौजूदा लोकसभा सदस्य हैं. इन तीन नामों पर बीजेपी ने फिर से भरोसा जताया है. वहीं अगर इस लिस्ट में भोजपुरी स्टार के नए चेहरों की बात करें तो इसमें पवन सिंह का नाम नया है. पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीट से लोकसभा का टिकट मिला है. इस सीट से फिलहाल टीएमसी की टिकट पर फिल्म स्टार एवं भाजपा के पूर्व नेता शत्रुघ्न सिन्हा सांसद हैं.