अंपायर के फैसले पर सवाल उठाने से शुभमन गिल पर लगा भारी जुर्माना

 12 Jun 2023  597

संवाददाता/in24 न्यूज़.
टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को अंपायर के फैसले पर सवाल उठाना महंगा पड़ा है। इस वजह से गिल पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 115 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगा है। इसी प्रकार भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों की टीमों पर भी कार्रवाई हुई है। भारतीय टीम ने निर्धारित समय में 5 ओवर कम फेंके थे, जिसको लेकर आईसीसी ने टीम इंडिया पर सौ फीसदी जुर्माना लगाया है। आईसीसी कोड ऑफ कंटक्ट के धीमी ओवर के आर्टिकल 2.22 के मुताबिक  खिलाड़ियों पर प्रति ओवर में देरी करने के चलते मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगता है। रविवार को मैच के अंतिम दिन के तुरंत बाद यह पुष्टि की गई कि भारत अपनी धीमी ओवर गति के लिए अपनी सभी मैच फीस खो देगा। साथ ही ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भी अपनी मैच फीस का 80 फीसदी हिस्सा गंवा दिया है, क्योंकि दोनों टीमों ने समय रहते अपने ओवर नहीं फेंके। दोनों टीमें 4-4 तेज गेंदबाजों के साथ उतरीं और कोई भी टीम किसी भी दिन समय पर पूरे ओवर नहीं फेंक पाईं। बता दें कि निर्धारित समय के मुताबिक खेल प्रदर्शन पर असर पड़ने से ही जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई है।