लॉर्ड्स टेस्ट में जमकर हुआ बवाल, पिच खराब करने के लिए घुसे प्रदर्शनकारी

 28 Jun 2023  898
संवाददाता/in24न्यूज 
 
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी सीरीज यानी एसेज का आयोजन इंग्लैंड में हो रहा है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. यह मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में जारी है. मैच के पहले ही दिन बुधवार को मैदान पर जमकर हंगामा देखने को मिला. मैच शुरू होते ही दो प्रदर्शनकारी सीधे मैदान में घुस आए और उनके पास ऑरेंज पाउडर था, जिससे वो पिच को खराब करने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहे थे. मगर इसी दौरान इंग्लैंड के स्टार प्लेयर जॉनी बेयरस्टो ने एक प्रदर्शनकारी को पकड़ लिया और उठाकर मैदान से बाहर ले गए. फिर सुरक्षा गार्ड ने प्रदर्शनकारी को मैदान से बाहर किया.हालांकि इस दौरान दूसरा प्रदर्शनकारी पिच को खराब करने के लिए तेजी से बढ़ा, मगर खिलाड़ियों और गार्ड ने उसे रोक लिया. प्रदर्शनकारी ने ऑरेंज पाउडर को पिच पर डालने की कोशिश की, लेकिन वो मैदान पर गिर गया. जिसे तुरंत साफ किया गया. इस पूरे वाकये के दौरान जॉनी बेयरस्टो के कपड़े भी खराब हो गए थे. बेयरस्टो तुरंत मैदान के बाहर गए और ड्रेसिंग रूम से तुरंत टी-शर्ट चेंज करके लौटे. बता दें कि मैदान में घुसने वाले प्रदर्शनकारियों ने 'जस्ट स्टॉप ऑयल' अभियान के तहत विरोध जताने के लिए ऐसा किया है. दरअसल, लंदन में इन दिनों 'जस्ट स्टॉप ऑयल' प्रदर्शन हो रहे हैं. इन प्रदर्शनों के तहत प्रदर्शनकारी ब्रिटिश सरकार की नई तेल, गैस और कोयला परियोजनाओं का विरोध कर रहे हैं. इनकी मांग है कि सरकार जल्द से जल्द इन परियोजनाओं से जुड़े लाइसेंस तुरंत प्रभाव से रद्द कर दे. लंदन में हो रहे 'जस्ट स्टॉप ऑयल' प्रदर्शनकारी सरकार और सरकार की नीतियों से परेशान हैं. इनका मानना है कि सरकार की पर्यावरण विरोधी नीतियों का खामियाजा सभी को भुगतना पड़ेगा.