बारिश ने तोड़ा टीम इंडिया का सपना, नहीं हो पाया वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप

 25 Jul 2023  1108
संवाददाता/in24न्यूज
 
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया. मुकाबले के पांचवें दिन बारिश के चलते एक भी गेंद का खेल नहीं हो पाया. मुकाबले के ड्रॉ होने के साथ ही भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया. भारत ने डोमिनिका में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 141 रनों से जीत हासिल की थी. इस मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 365 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए मेजबान टीम ने चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक दो विकेट पर 76 रन बनाए थे. भारतीय फैंस को उम्मीद थी पांचवें दिन टीम इंडिया बाकी आठ विकेट लेकर मेजबानों का टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ कर देगी, लेकिन रुक-रुक हो रही बारिश ने मजा किरकिरा कर दिया. भारत वेस्टइंडीज को उसके घर में केवल एक बार क्लीन स्वीप कर सका है. साल 2019 में विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने दोनों टेस्ट मैच जीते थे. टीम इंडिया ने विराट कोहली के शानदार 121 रनों की की बदौलत अपनी पहली पारी में 438 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने पहली पारी में 255 रन बनाए, जिसके चलते भारत को 183 रनों की लीड मिली थी. इसके बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 181 रनों पर घोषित कर दी और वेस्टइंडीज को एक बड़ा टारगेट दिया. पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. वेस्टइंडीज के खिलाफ उसकी धरती पर भारत की यह लगातार पांचवीं टेस्ट सीरीज जीत है. वेस्टइंडीज को आखिरी बार अपनी जमीन पर टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत साल 2002 में हासिल हुई थी. उसके बाद से भारत का पूरी तरह दबदबा रहा है. देखा जाए तो वेस्टइंडीज की टीम अपने घर में 21 सालों से भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट नहीं जीत पाई. साल 2006 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने कैरेबियाई धरती पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से जीत हासिल की. फिर साल 2011 में टीम इंडिया ने एमएस धोनी की कप्तानी में वेस्टइंडीज में 1-0 से सीरीज जीता. वहीं 2016 और 2019 के सीरीज में विराट कोहली की अगुवाई में भारत ने 2-0 के अंतर से लगातार दो टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की. अब रोहित शर्मा की टीम ने 1-0 से जीत हासिल कर इस सिलसिले को बरकरार रखा है. ओवरऑल भारत की वेस्टइंडीज की धरती पर यह छठी टेस्ट सीरीज जीत रही.